- मृतका अपनी मौसी के घर रहकर बीए की पढ़ाई करती थी
दिबियापुर (औरैया )। प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका अपनी मौसी के घर रहकर बीए की पढ़ाई करती थी। बीती रात घर में किसी के न होने से उसने प्रेमी को घर पर बुलाया था। जिसे घर में किराए पर रह रही एक लड़की ने देख लिया। जिसके बाद उसने दोनों को कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और मृतका की मौसी को फोन कर जानकारी दी। प्रेमी दरवाजा तोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रेमी ने उस लड़की और मौसी की सास को जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक इटावा के थाना सिविल लाइन निवासी 18 वर्षीय एक लड़की थाने के पीछे निवासी अपने मौसा के घर रहकर बी. ए. की पढ़ाई पढ़ रही थी। मौसा दिल्ली में परिवार सहित रहते हैं। घर पर मौसा की पत्नी और मां रहती हैं। घर पर ही बाबरपुर निवासी एक छात्रा जो कि पॉलिटेक्निक में पढ़ती है वह किराये पर रहती है। काजल की मौसी बीते दिन अपनी देवरानी की डिलीवरी होने के कारण दिल्ली चली गई थी।बताते हैं कि रविवार की रात लड़की
यह भी देखें: कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार
ने पास के ही गांव के अपने प्रेमी को घर बुला लिया। जिसे घर आते देख किराये पर रह रही छात्रा ने देख लिया और बुजुर्ग सास को बताकर इस कमरे की कुंडी लगा दी। जिसमें लड़की अपने प्रेमी के साथ थी। पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्रा ने मकान मालकिन से फोन कर लड़की को वीडियो कॉल करने को कहा। इस बीच प्रेमी ने किसी तरह दरवाजा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। दरवाजे तोड़ने में उसके हाथ और पैर से खून निकल रहा था। उसने बाहर निकलकर धमकाया तो पॉलिटेक्निक की छात्रा व सास ने दूसरे कमरे में खुद को बन्द कर लिया। प्रेमी काफी देर तक दोनों को तलाशने के बाद भाग गया। इस बीच लड़की ने चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली किराएदार छात्रा की सूचना पर पुलिस आई तब देखा कि उसका शव फंदे से झूल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चारु निगम भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो बताया कि प्रेमी के साथ उसके सहयोगी भी उसमें दिखाई पड़ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने प्रेमी व उसके तीन सहयोगियों को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने बताया छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी है। परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।