Tejas khabar

कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

दिबियापुर। बीते सप्ताह भगवतीगंज निवासी रामप्रकाश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी एलएस कलेक्शन के नाम से दुकान है। 29 दिसम्बर को एक युवक उसकी दुकान पर कपड़ा ख़रीदने को आया। उसने गुमराह करते हए ऑनलाइन रुपये देने के बहाने उनसे मोबाइल ले लिया और 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। उसके जाने के बाद जब मैंने मैसेज देखा तब ठगी का पता चला। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसओजी व सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी खंगाले और अन्य साक्ष्य एकत्रित किये।

यह भी देखें: गेल डीएवी के छात्र इंस्पायर अवार्ड में रहे भारी

रविवार को पुलिस ने आरोपी विमल कुमार निवासी करियापुर थाना अमराहट कानपुर देहात जो इस समय दिल्ली में रहता है । आरोपी को पुलिस ने दिबियापुर में चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पीड़ित ने आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद आरोपी की तलाशी में 15 हजार 600 रुपये मिले। आरोपी ने बताया अन्य रुपये उसने खर्च कर दिए। आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन पेमेंट देने के बहाने दुकानदार से बैलेंस चेक कराता उसी दौरान व यूपीआई पिन देख लेता। इसके बाद कॉल करने के बहाने फोन मांगकर रुपए ट्रांसफर कर लेता। बेला में भी इस तरह की घटना में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Exit mobile version