Tejas khabar

गेल डीएवी के छात्र इंस्पायर अवार्ड में रहे भारी

गेल डीएवी के छात्र इंस्पायर अवार्ड में रहे भारी

गेल डीएवी के छात्र इंस्पायर अवार्ड में रहे भारी

दिबियापुर (औरैया)। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना २०२२ की मंडल स्तरीय प्रदर्शनी गत शुक्रवार, कानपुर में आयोजित की गई जिसमे गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। *कक्षा दस की सुदीक्षा दास, रिजिथ ईश्वर और निष्ठा गोयल ने अपने शिक्षकों श्रीमती रेनू द्विवेदी और अमित जौहरी के साथ अपने नवोन्मेषी मॉडल्स का प्रदर्शन कर सभी की सराहना प्राप्त की। पूर्व में ये विद्यार्थी जिला स्तर पर अपने अपने मॉडल्स पर साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दस दस हजार रुपए की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं। निष्ठा ने पहाड़ी ढलानों पर भारी सामान को आसानी से कम बल द्वारा चढ़ाने और उतारने के लिए एक ईजी कार्ट का निर्माण किया। सुदीक्षा द्वारा दिव्यांग

यह भी देखें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रहे डंपर ने कार में मारी टक्कर

व्यक्तियों के लिए चेयर ऑफ होप का निर्माण किया जो की समतल रास्ते और सीढ़ियों दोनो पर हाइड्रोलिक बल द्वारा आसानी से चल सकती है। वहीं रिजिथ ने एक ऐसे डिवाइस का प्रदर्शन किया जो सड़क दुर्घटना के समय दुर्घटनाग्रस्त वाहन की लोकेशन सूचना तुरंत सहायता हेतु पास के अस्पताल तक सहायता के लिए संदेश के रूप में प्रेषित करता है। ज्ञात हो इंस्पायर (अभिप्रेरितअनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवोन्मेष) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विद्यार्थियों में नवोन्मेष और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिया शुरू किया गया एक कार्यक्रम है जिसमें विद्यार्थी को राष्ट्रीय स्तर तक अपने अनुसंधान और नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जाता है। विद्यालय प्राचार्या दीपा शरण ने विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने पर सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों को अनुसंधान और इनोवेशन के लिए सतत प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version