Home » जालौन में दिन दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या, बीए की परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा

जालौन में दिन दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या, बीए की परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा

by
जालौन में दिन दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या, बीए की परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा

जालौन । जालौन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां परीक्षा देकर घर जा रही छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी,घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर भाग गए, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथी बाइक सवार युवकों की तलाश में जुटी हुई है। वही बदमाशों ने इस घटना को थाने से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है।

यह भी देखें : अतीक अशरफ की हत्या के बाद यूपी में सुरक्षा बल सतर्क

घटना एट कोतवाली क्षेत्र के इलाके के कोटरा तिराहे की है, जहाँ इलाके के गांव ऐंधा निवासी मान सिंह की पुत्री रोशनी अहिरवार (22) सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी,परीक्षा देने के बाद अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी पल्सर बाइक सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे जिसमें से एक युवक ने उसकी सिर पर तमंचे से गोली मार दी,गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया |

यह भी देखें : गौवध के अभियोग में वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई,घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया, साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, बता दे कि बाइक सवार युवकों ने जिस जगह घटना पर अंजाम दिया है, उससे थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है, फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News