Site icon Tejas khabar

बच्ची को धूप में रखने से हुई मौत

बच्ची को धूप में रखने से हुई मौत

बच्ची को धूप में रखने से हुई मौत

मैनपुरी | मैनपुरी में एक बड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां 5 दिन की एक बच्ची को धूप में रखने से मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की सलाह पर बच्ची को धूप में रखा था बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए सीएमओ के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल को सीज कर दिया गया है |

यह भी देखें : शावक के आवक के इंतजार में है इटावा सफारी

दरअसल पूरा मामला मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र का है यहां के ग्राम भुगाई निवासी विमलेश की पत्नी रीता ने शहर के राधारमण और रोड स्थित सांई अस्पताल में 5 दिन पूर्व ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था बच्ची को थोड़ी दिक्कत थी तो अस्पताल के डॉक्टर ने बच्ची को आधा घंटा धूप में रखने की सलाह दी थी परिजनों का कहना है कि उन्होंने लगभग 11:30 बजे मासूम बच्ची को अस्पताल की छत पर धूप खाने के लिए रखा था लेकिन धूप इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में बच्ची की हालत बिगड़ गई 12:00 बजे के करीब परिजन उसे धूप से उठाकर नीचे ले आए मगर इसके थोड़ी ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई

Exit mobile version