Home » यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत

यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत

by
यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना नगला सिंधी क्षेत्र में मंगलवार को यमुना में नहाते समय दो बहनों सहित चार बालिकाएं डूब गई जिनमें से तीन को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई । नगला सिंधी थानाक्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी स्वर्गीय महेंद्र की दो पुत्री जिनमे 12 वर्षीय खुशबू और 10 वर्षीय रचना के अलावा गांव के ही वीरेंद्र दिवाकर की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी ज्योति और स्वर्गीय ओमी निषाद की 12 वर्षीय ललितेश बकरी चराने के लिए यमुना किनारे गई थी।

यह भी देखें : दवाई पिलाने से अचानक हुई छह भेड़ व एक बकरे की मौत

अपराह्न गर्मी होने के कारण चारों लड़कियों समीप से ही बह रही यमुना में नहाने के लिए उतर गई और नहाते वक्त उनका पैर फिसल गया जिससे वह डूबने लगी और वह चिल्लाने लगी। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे व्यक्ति मौके पर पहुंचे इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई जिन्होंने अथक प्रयास कर रचना, ललितेश और ज्योति को सकुशल बचा लिया जबकि खुशबू की मौत हो गई परिजन भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News