Site icon Tejas khabar

यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत

यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत

यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना नगला सिंधी क्षेत्र में मंगलवार को यमुना में नहाते समय दो बहनों सहित चार बालिकाएं डूब गई जिनमें से तीन को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई । नगला सिंधी थानाक्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी स्वर्गीय महेंद्र की दो पुत्री जिनमे 12 वर्षीय खुशबू और 10 वर्षीय रचना के अलावा गांव के ही वीरेंद्र दिवाकर की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी ज्योति और स्वर्गीय ओमी निषाद की 12 वर्षीय ललितेश बकरी चराने के लिए यमुना किनारे गई थी।

यह भी देखें : दवाई पिलाने से अचानक हुई छह भेड़ व एक बकरे की मौत

अपराह्न गर्मी होने के कारण चारों लड़कियों समीप से ही बह रही यमुना में नहाने के लिए उतर गई और नहाते वक्त उनका पैर फिसल गया जिससे वह डूबने लगी और वह चिल्लाने लगी। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे व्यक्ति मौके पर पहुंचे इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई जिन्होंने अथक प्रयास कर रचना, ललितेश और ज्योति को सकुशल बचा लिया जबकि खुशबू की मौत हो गई परिजन भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई ।

Exit mobile version