Tejas khabar

कायाकल्प कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं प्रधान

कायाकल्प कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं प्रधान

कायाकल्प कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं प्रधान

दिबियापुर। ऑपरेशन कायाकल्प व निपुण लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला में निपुण लक्ष्य प्राप्ति व कायाकल्प हेतु विद्यालय व ग्राम पंचायत के आपसी सहयोग द्वारा सभी मानकों को पूरा करने की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में बीईओ व बीडीओ मौजूद रहे। दिबियापुर के कमला लॉज में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला हुई।कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि निपुण लक्ष्य व स्कूलों का कायाकल्प केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं हैं। ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक मिलकर दूर करें।

यह भी देखें : पेट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापको को दिए निर्देश

फिर भी कोई समस्या सामने आती है तो जिला पंचायत द्वारा उसको पूरा किया जाएगा।बीईओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में ब्लाक भाग्यनगर से सबसे पहले निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपेक्षा की गई है।इस कारण सभी प्रधानाध्यापक व सहायक आपसी तालमेल बैठाकर मार्च 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करें।डीबीटी का पैसा भेजने का तीसरा चरण चल रहा है जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए।उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प में ब्लाक भाग्यनगर का डेटा सामने रखते हुए कहा कि इसमें पेयजल, रंगाई पुताई व ब्लैक बोर्ड सहित तमाम बिंदुओं पर शत प्रतिशत कार्य हो चुका है।

यह भी देखें : मतदाता सूची हेतु नियुक्त अध्यापक (बीएलओ) द्वारा सामग्री प्राप्त न करने पर निलंबन की करें कार्यवाही – डीएम

कुछ बिंदुओं पर महज कुछ प्रतिशत ही कार्य बाकी रह गया है जो कि कंपोजिट ग्रांट, विद्यालय विकास योजना व ग्राम विकास योजना के साथ मिलकर जल्द पूरा कर लिया जाए।बीडीओ विश्वनाथ सिंह पाल ने कहा कि ग्राम प्रधान कायाकल्प कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएं। कायाकल्प से वंचित कार्यों को अपनी विकास योजना में जरूर शामिल कर लें।यदि ग्राम पंचायत निधि नहीं है तो मनरेगा में उस कार्य को शामिल कर तुरंत उसका निर्माण कार्य पूरा करा लें।कार्यशाला के अंत में पूर्व रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की शोक सभा का भी आयोजन हुआ।सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में एसआरजी, एआरपी ,तमाम ग्राम प्रधान, एसमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Exit mobile version