Tejas khabar

गहलोत ने संविदाकर्मियों को दी बधाई

गहलोत ने संविदाकर्मियों को दी बधाई

गहलोत ने संविदाकर्मियों को दी बधाई

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदाकर्मियों को नियमित करने के उनके फैसले से लाभान्वित होने वाले समस्त संविदाकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण के परिप्रेक्ष्य में लिए गए इस फैसले से प्रदेश के करीब एक लाख दस हजार संविदाकर्मियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

यह भी देखें : खड़गे राहुल से मशविरा कर पार्टी में करेंगे बदलाव

उन्होंने कहा “हमने जनता से जो वादे किए उन्हें जनघोषणा पत्र से नीतिगत दस्तावेज में अंगीकृत करते हुए उसके एक प्रमुख अंग- विभिन्न विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स,2022 के तहत नियमों के दायरे में लाकर नियमित किए जाने का ऐतिहासिक फैसला किया है।”उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 करने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इससे प्रदेश के एक लाख 10 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को नियमों के दायरे में लाकर लाभांवित किया जाएगा।

यह भी देखें : दबंगों की फायरिंग से टॉप टेन अपराधी के पैर में लगी गोली

Exit mobile version