Home » गेल के पाता प्लांट से गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस ,चालक की होशियारी से टला हादसा

गेल के पाता प्लांट से गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस ,चालक की होशियारी से टला हादसा

by
गेल के पाता प्लांट से  गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस ,चालक की होशियारी से टला हादसा

गेल के पाता प्लांट से गैस लेकर जा रहे टैंकर से लीक हुई गैस ,चालक की होशियारी से टला हादसा

  • अग्निशमन कर्मियों ने आनन फानन काबू में की स्थिति
  •  गैस लीक होने पर टैंकर स्थिति को काबू करते अग्निशमन के अधिकारी

दिबियापुर । ।बुधवार की दोपहर गेल के पाता संयंत्र से लिक्विड पेट्रोलियम गैस लेकर जा रहे एक टैंकर से अचानक खानपुर के निकट गैस लीक होने लगी जिस से घबराए चालक ने गेल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी आनन फानन मौके पर पहुंचे गेल के अधिकारी अनीश कुमार फायर सेफ्टी इंचार्ज यदुकिशना, शिफ्ट इंचार्ज प्रेम बाबू दोहरे शिव वीर सिंह व सुदीप कुमार की टीम ने किसी तरह से निकल नहीं गैस को काबू में किया इसको लेकर अग्निशमन के कर्मचारी शिववीर सिंह ने बताया टैंकर का बाल खराब होने से गैस लीक हो रही थी

यह भी देखें: आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय झंडे को डीएम ने फहराये जाने के दिए निर्देश

यह भी देखें: सक्षम संगठन का कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन सम्पन्न

चालक ने होशियारी दिखाते हुए खानपुर के बगल में लगे पेट्रोल पंप से ट्रक को भगाते हुए उसे वन विभाग के ऊसर में खड़ा कर दिया जिससे कि आग लगने की संभावनाएं कम होने लगी हम लोग पहुंच गए और तत्काल पानी डालते हुए गैस को बंद करने के प्रयास किए गए मैकेनिक ने बाल को ठीक किया और गैस निकलना पूरी तरह से बंद हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

यह भी देखें: विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News