Home » दीपावली पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस पहुंची और सात लोगों को धर दबोचा

दीपावली पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस पहुंची और सात लोगों को धर दबोचा

by

इटावा: त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जुआ, सट्टा के विरूद्ध दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे सात अभियुक्तों को 16050 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया। थाना बकेवर पुलिस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुकुटपुर स्थित धर्म सिंह के मकान के पास पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दबिश देकर सात व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया.

उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से नगद रुपए व ताश की गड्डी बरामद कर 13 जी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजाराम शाक्य पुत्र मान सिंह शाक्य निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर, बृजबिहारी शाक्य पुत्र मेवाराम शाक्य निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर,ओमनारायण शाक्य पुत्र रघुवीर सिहं निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर,धनश्याम उर्फ पिन्टू पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर,हनुमंत सिंह पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर, मनोज कुमार पुत्र श्री भीकम सिहं निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर, मृदुल कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना बकेवर शामिल हैं।इनके पास से 16050 रुपए,7 मोबाइल, ताश के पत्ते बरामद हुए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News