दिबियापुर (औरैया)। गेल ने 40 वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पद्म श्री पुरस्कृत बालीवुड सिंगर उदित नारायण ने जैसे ही गदर फिल्म का गाना मैं निकला गड्डी लेके गाया, गेल गांव के ऑडीटोरियम में मौजूद गेल कर्मी और उनके परिजन झूमने लगे। उदित नारायण, उनकी पत्नी दीपा नारायण समेत कई गायकों ने यहां देर रात तक समा बांधा। गेल गांव के सरगम ऑडीटोरियम में बुधवार को गेल इंडिया लिमिटेड का 40 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
यह भी देखें : सीआरपीएफ जवान की अंतिम विदाई में रही सैकड़ो लोगो की भीड़, सभी की आँख हुई नम
यहां पर गेल में लंबी अवधि तक सेवाएं देने वाले कर्मियों को गेल के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी एवं मुख्य महाप्रबंधकों ने लांग सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया। शाम को केक काटकर अधिकारियों ने स्थापना दिवस मनाया। इसके बाद पद्म श्री पुरस्कृत सिंगर उदित नारायण ऑडीटोरियम के स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाकर लोगों को झुमाया। वीर जारा का मिट गईं दूरियां.., ऐ अजनबी तू भी कभी.., सुनता है मेरे खुदा… ओम शांति ओम… आदि गाने गाकर धमाल मचा दिया। उन्होंने अपनी पत्नी गायिका दीपा नारायण एवं गायिका रूपाली के साथ प्रस्तुतियां दीं। देर रात तक चले आयोजन में लोग झूमते रहे।