औरैया। थाना फफूँद क्षेत्र के एक गाँव निवासी सीआरपीएफ के जवान के सर में ड्यूटी के दौरान दर्द होने से जवान ने दम तोड़ दिया था, गुरुवार सुबह जब शव गांव पहुचा तो गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम बिदाई दी गई। फफूँद क्षेत्र के गांव जुआ निवासी महेश चंद्र शंखवार का 38 वर्षीय पुत्र विकास की 2007 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर 49 बटालियन में नियुक्ति हुई थी। विकास अप्रैल माह में लास्ट वार घर आया था। शादी की शाल गिरह 23 अप्रैल को थी। जिसकी वजह से 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा।
यह भी देखें : बांके बिहारी मंदिर के निकट हुई दुर्घटना पर अखिलेश ने जताया शोक
वह श्रीनगर में 49 बटालियन में तैनात था। मंगलवार की शाम को पत्नी रामसखी से जवान बात की। उसने बताया कि हमारे सिर में दर्द जिसके बाद में सुबह फोन करने के लिए कहा। सुबह लगभग 6 बजे श्रीनगर से 49 बटालियन से फोन आया। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय सिर में तेज दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक जवान का पार्थिव शरीर सुबह गांव पहुंचेगा तो वहां मौजूद सभी की आँखे नम हो गई। सीओ अजीतमल भरत पासवान, एसडीएम सदर सहित उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,भाजपा विधायक गुडिया कठेरिया, सपा विधायक प्रदीप यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने कर अंतिम विदाई दी। सीआरपीएफ जवानों व पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी।