Home » सेना में भर्ती न होने से निराश युवक ने की आत्महत्या

सेना में भर्ती न होने से निराश युवक ने की आत्महत्या

by
सेना में भर्ती न होने से निराश युवक ने की आत्महत्या

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र सेना भर्ती में कथित रूप से स्वास्थ्य जांच के आधार पर अनफिट घोषित किये जाने से निराश एक युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम आदिलपुर निवासी रोहित शर्मा (23) सेना में जाने के लिए तैयारी करता था। चाचा कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेना में जाने के लिए वह पांच बार परीक्षा दिया था। इस बार उसका नाम एसएससी जीडी भर्ती में आ गया था। बीते शुक्रवार को बिजनौर में दौड़ समेत अन्य सभी मेडिकल निकाल लिया लेकिन पैर में काले दाग होने के चलते उसे लखनऊ बुलाया गया।

यह भी देखें : औरैया की शिक्षिका प्रीति और अलका को लखनऊ में किया गया सम्मानित

बुधवार को युवक लखनऊ में सेना के अस्पताल में मेडिकल जांच कराने गया। लखनऊ कैंट स्थित सेना के अस्पताल में रोहित का मेडिकल हुआ जहां पैर में दाग होने के चलते उसे बाहर कर दिया गया। इस पर निराश होकर रोहित रात में लखनऊ से घर आया। गुरूवार सुबह वह मार्निग वाक के लिए गया फिर घर वापस आया। उसने लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने में गोली मारकर जान दे दी। प्रभारी थानाध्यक्ष एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News