Site icon Tejas khabar

दोस्त ने युवक के घर से मोबाइल मांग पासवर्ड पूंछ खाते से 8 हज़ार रुपए निकाले

दोस्त ने युवक के घर से मोबाइल मांग पासवर्ड पूंछ खाते से 8 हज़ार रुपए निकाले

दोस्त ने युवक के घर से मोबाइल मांग पासवर्ड पूंछ खाते से 8 हज़ार रुपए निकाले

औरैया। एक युवक ने अपने ही दोस्त की घर पर उसकी गैर मौजूदगी में उसका मोबाइल मांग कर और पासवर्ड पूंछ कर यूपीआई बनाकर उसके खाते से ऑनलाइन दो दिन में छह बार में 8000 रुपए पार कर दिए हैं। खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी मिलने पर उसके होश उड़ गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह भी देखें : अनियंत्रित ऑटो पलटा पांच यात्री हुए घायल चालक हुआ फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा बड़े असजना निवासी प्रशांत पुत्र विमल कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि योगेश राजपूत निवासी पुर्वा गुलरिया थाना सहार उसकी गैर मौजूदगी में उसके घर से यह कहकर पासवर्ड पूंछ कर उसका मोबाइल मांग लाया कि प्रशांत ने मंगाया है उसका ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना है। बाद में योगेश राजपूत द्वारा 4 सितंबर को पहली बार में 4400 रुपए फिर 40 रुपए बाद में 8 सितंबर को पहले 100 रुपए फिर 100 रुपए फिर 2000 बाद में 1700 रुपए ऑनलाइन उसके खाते से निकाल लिए। पीड़ित युवक की शिकायत पर उपनिरीक्षक मुनीष कुमार व उपनिरीक्षक मेवालाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Exit mobile version