Home » स्वास्थ्य शिविर में 300 ग्रामीणों की जांच के बाद निशुल्क दवा वितरित की गयी

स्वास्थ्य शिविर में 300 ग्रामीणों की जांच के बाद निशुल्क दवा वितरित की गयी

by
स्वास्थ्य शिविर में 300 ग्रामीणों की जांच के बाद निशुल्क दवा वितरित की गयी

स्वास्थ्य शिविर में 300 ग्रामीणों की जांच के बाद निशुल्क दवा वितरित की गयी

  • खानपुर गांव में गेल और यूथ फाउंडेशन ने लगाया चिकित्सा शिविर

फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर गांव में गेल पाता व नेशनल युथ फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर में पहुंचे तीन सौ ग्रामीणों की आंख, नाक, कान, गला दांत,ब्लडप्रेशर,शुगर,और ह्रदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निशुल्क दवा का वितरण किया और संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी दी ।सोमवार को ग्राम खानपुर में गेल इंडिया लिमिटेड पाता व नेशनल यूथ फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान अशोक चक ने फीता काटकर किया। शिविर में खानपुर,बड़ा खानपुर,जसा का

यह भी देखें: डीसीएम की केबिन से चालकों की नगदी और फोन उठा ले गए उचक्के

पुर्वा,पाता,सहनगला,मुंशीपुर,ममरेजपुर आल गांव के तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया । शिविर में शुगर और खून की भी जांचे निशुल्क की गई वहीं जांच के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए कानपुर ले जाया गया।टीम में शामिल फिजिशियन डॉ एस जी मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में अधिकतर लोग फंगल इन्फेक्शन,सांस,जुखाम बुखार व वायरल से पीड़ित पाये गये हैं।दवा देने के साथ ही ऐसी बीमारियों और संक्रामक रोगों से बचाव के लिए भी लोगों को जागृत किया गया है।

यह भी देखें: विहिप स्थापना दिवस पर हिंदुत्व को विश्व शक्ति बनाने का संकल्प लिया

नेशनल यूथ फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र ने बताया कि गेल व फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के 6 गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाना है । संस्था का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इलाकों के गरीबों को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध हो सके।शिविर में गेल अधिकारी आर एस वेल मुरुगन, शशांक सक्सेना,नवीन कुमार पाल , थॉमस,यूथ फाउंडेशन के बिभूति रमन,समरेश राय सहित डॉ अनामिका,डॉ श्वेता मिश्रा,डा०अंशु प्रजापती, डा०स्वप्ना(ईएनटी),अंशिका एवं काजोल (ऑप्टोम्) दीपक यादव,सिद्धार्थ दिवाकर, दीपिका, नंदिता,रोहित, अभिनय तिवारी, शिवांगी आदि स्वाथ्य कर्मी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News