औरैया। समाज के सभी गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ देने के लिए सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत असेनी स्थित जानकी भारत गैस एजेंसी की ओर से शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना में लाभार्थी महिलाओं को बिना किसी धनराशि के गैस सिलेंडर, रेग्यूलेट, चूल्हा, पाइप और गैस वितरित किए गये। उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही 40 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे।
यह भी देखें : गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगीकरण के युग का शुभारंभ : योगी
जानकी भारत गैस एजेंसी के संचालक कृष्णा मिश्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गरीब महिलाओं के लिए एक सौगात है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है। अब तक इस योजना के तहत 10 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। खासतौर से गरीब महिलाएं उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाकर काफी खुश दिखी। वही केंद्र सरकार ने सिलेंडर में 100 रू कम कर दिए है । इस दौरान गीता मिश्रा,भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी,राघव ठाकुर,दीपक प्रजापति आदि उपस्थित रहे।