मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के औंछा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पिकअप की टक्कर से चार साल की बालिका की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार नगला दया के कुलदीप की पुत्री तानवी सड़क किनारे दुकान से टॉफी लेने जा रही थी,तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी देखें : नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
तानवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना औंछा पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है, मौके से फरार चालक की तलाश में पुलिस जुटी है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने तानवी के शव का पोस्टमार्टम कराया है।