Home » महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

by
महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

मुंबई। देश में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के खिलाफ एक्शन जारी है। महाराष्ट्र के पनवेल में आतंकवाद निरोधक दल (ATS) ने PFI के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सदस्यों में एक राज्य विस्तार समिति का स्थानीय सदस्य है, एक स्थानीय सचिव और बाकी दो अन्य कार्यकर्ता हैं। एटीएस ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस को पनवेल में पीएफआई सदस्यों की एक बैठक की खुफिया जानकारी मिली थी।

यह भी देखें : कुशीनगर : स्कूल किचन से मिली भारी मात्रा में शराब, प्रधानाचार्य निलंबित

इसके बाद एटीएस ने एक्शन लिया और पीएफआई के 4 सदस्यों को पनवेल से गिरफ्तार किया। एटीएस यानी आतंकवाद निरोधी दस्ता इस मामले की जांच कर रहा है। महाराष्ट्र में पीएफआई के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई में पीएफआई के 25 से अधिक सदस्य गिरफ्तार हो चुके है। बीते दिनों एटीएस ने पीएफआई की जालना जिले की इकाई के पूर्व प्रमुख शेख उमर शेख हबीब (30) को गैर कानूनी गतिविधि (प्रतिषेध) कानून के तहत गिरफ्तार किया था।

यह भी देखें : पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

इसके पहले 22 सितंबर को कई एजेंसियों की ओर से कथित आतंकवाद संबंधी गतिविधियों को लकर संगठन के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी के तहत एटीएस ने पीएफआई सदस्यों के खिलाफ चार मामले दर्ज किये थे। आपको बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने पीएफआई को टेरर लिंक के आरोप में पांच साल के लिए बैन कर दिया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News