Tejas khabar

महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

मुंबई। देश में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के खिलाफ एक्शन जारी है। महाराष्ट्र के पनवेल में आतंकवाद निरोधक दल (ATS) ने PFI के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सदस्यों में एक राज्य विस्तार समिति का स्थानीय सदस्य है, एक स्थानीय सचिव और बाकी दो अन्य कार्यकर्ता हैं। एटीएस ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस को पनवेल में पीएफआई सदस्यों की एक बैठक की खुफिया जानकारी मिली थी।

यह भी देखें : कुशीनगर : स्कूल किचन से मिली भारी मात्रा में शराब, प्रधानाचार्य निलंबित

इसके बाद एटीएस ने एक्शन लिया और पीएफआई के 4 सदस्यों को पनवेल से गिरफ्तार किया। एटीएस यानी आतंकवाद निरोधी दस्ता इस मामले की जांच कर रहा है। महाराष्ट्र में पीएफआई के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई में पीएफआई के 25 से अधिक सदस्य गिरफ्तार हो चुके है। बीते दिनों एटीएस ने पीएफआई की जालना जिले की इकाई के पूर्व प्रमुख शेख उमर शेख हबीब (30) को गैर कानूनी गतिविधि (प्रतिषेध) कानून के तहत गिरफ्तार किया था।

यह भी देखें : पीसीएस परीक्षा परिणाम : प्रयागराज के भाई बहन बने एसडीएम

इसके पहले 22 सितंबर को कई एजेंसियों की ओर से कथित आतंकवाद संबंधी गतिविधियों को लकर संगठन के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी के तहत एटीएस ने पीएफआई सदस्यों के खिलाफ चार मामले दर्ज किये थे। आपको बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने पीएफआई को टेरर लिंक के आरोप में पांच साल के लिए बैन कर दिया था।

Exit mobile version