फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में ,प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व वाले रुटीन गश्ती पुलिस दल पर हमला करने वाले चार दबंगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह के नेतृत्व में रुटीन गश्ती पुलिस, कल मंगलवार रात्रि में चालक राम सेवक सेंट्रल जेल चौराहा होकर जेएनवी रोड सरस्वती विद्या मंदिर के समीप पहुंचा।यहां पर 10 -11 लोगों का जाम लगा था अन्य व्यक्ति के हाथ में पिस्टल की छीना झपटी का प्रयास देखकर गश्ती पुलिस ने गाड़ी रोक कर उसे बचाया । इसके बाद दबंगों ने सिपाही शशिकांत पांडे व प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह आदि रूटीन गश्ती दल के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी देखें : पेयजल के लिए डीएम ने चार वाहनों को किया रवाना
इतना ही नहीं दबंग सिपाही शशिकांत पाण्डेय का कालर पकड वर्दी फाड़ते हुए हमलावर हो गए। सिपाही शशिकांत पांडेय ने घटना के संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा नंबर 31/2024 धारा 147 , 149 ,186 ,283 ,341, 332, 353 ,323, 504,506, 427भादवि व7सी एल ए एक्ट से संबंधित नितेश राठौर उम्र करीब 25 वर्ष, सिंधु उर्फ सउष्लएन्द उम्र करीब 34 वर्ष , राम प्रताप उम्र करीब 58 वर्ष निवासी गण शिव कॉलोनी जेएनबी रोड कोतवाली फतेहगढ़ व रमनेश उम्र करीब 28 वर्ष निवासी चंद्रपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज,व आशा देवी व आरती देवी निवासी गण शिव नगर कॉलोनी जेएनवी रोड कोतवाली फतेहगढ़ के अलावा चार -पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
यह भी देखें : ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न
घटना की विवेचना उप निरीक्षक मोहम्मद सरताज द्वारा संपादित की जा रही है। पुलिस ने आज बुधवार को रूटीन में गश्ती पुलिस पर हमला करने वाले दबंग गुंडो में नितेश राठौर व सिंधु उर्फ सु्ष्लेंद्र व रामप्रताप सिंह व रमनेश को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शेष हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू हो गई।