Home » एटा में काली नदी में चार डूबे,तीन लापता

एटा में काली नदी में चार डूबे,तीन लापता

by
एटा में काली नदी में चार डूबे,तीन लापता
एटा में काली नदी में चार डूबे,तीन लापता

एटा । उत्तर प्रदेश में एटा जिले के मिरहची क्षेत्र में काली नदी में स्नान के दौरान एक परिवार के चार लोग नदी में डूब गये जिनमे से एक को बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा का रहने वाला एक परिवार मिरहची क्षेत्र के अतिरंजी खेड़ा में स्थित हुसैन पीर की मजार में चादर चढ़ाने आया था। चादर चढ़ाने के बाद परिवार का एक 10 साल का बच्चा फैजान पास स्थित काली नदी में नहाने उतरा। उसका पैर फिसल जाने से वो नदी में डूबने लगा।

यह भी देखें : तेज रफ़्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी

फैजान को बचाने के लिए उसके पिता यूनुस ने नदी में छलांग लगा दी और वो भी डूबने लगा। दोनो को बचाने लिए यूनुस के भतीजे अमन और एक अन्य ने नदी में छलांग लगा दी जिसे लोगो ने बचा लिया मगर फैजान,अमन और युनूस नदी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News