दिबियापुर। नगर स्थित बाबा परमहंस धाम में चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव दो अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। पालकी यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। विशेष झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। अयोजको में महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक बाबा परमहंस सेवा समिति धाम की ओर से आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । समिति की ओर से नगर भर के लोगों को आमंत्रित किया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविवार की शाम को पालकी व अवशेष यात्रा और झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह भी देखें : संवेदनाएं सारस से तो है पर पिछड़े वर्ग के उमेश पाल, संदीप निषाद के परिवार से नहीं
झांकी में रामदरबार, नवदुर्गा, खाटू श्याम जी महाराज,राधा रानी व शंकर पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ प्रतिदिन सुबह छह बजे से रामधुन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा।नौ बजे से दस बजे तक आन्तरिम सत्संग,दस बजे से 1 1बजे तक वैभव लक्ष्मी दुलर्भ साधना,11 बजे से 1वे बजे तक अष्टावक्र गीता एवं भक्तमाल का वर्णन,चार बजे से पांच बजे तक प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज,रात दस बजे से 11 वजे तक टोली चर्चा होगी।कार्यक्रम के दौरान नगर में भक्तिमय माहौल रहा। कार्यक्रम के आयोजकों के तौर पर अजय गुप्ता लकी,राजेश पोरवाल,प्रवीण अग्रवाल,अजय गुप्ता पैराडाइज,संजय पाल,प्रतीक पोरवाल,दीपक गुप्ता,अमित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।