तेजस ख़बर

संवेदनाएं सारस से तो है पर पिछड़े वर्ग के उमेश पाल, संदीप निषाद के परिवार से नहीं

संवेदनाएं सारस से तो है पर पिछड़े वर्ग के उमेश पाल, संदीप निषाद के परिवार से नहीं

संवेदनाएं सारस से तो है पर पिछड़े वर्ग के उमेश पाल, संदीप निषाद के परिवार से नहीं

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव में पहले से अधिक मतों के अंतर से अपना परचम लहराएगी । उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मे चुनौती देना समाजवादी पार्टी का एक पूर्व निर्धारित छलावा मात्र है जिसे अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा विधायक के भाई द्वारा रचा गया था । न्यायालय के निर्णय के आदेशानुसार नगर निकाय चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं जिसमें पूरा पिछड़ा वर्ग समाज भाजपा के पक्ष में मतदान देने हेतु मन बना चुका है।

यह भी देखें : औरैया में मंत्री की मौजूदगी में 231 करोड़ 36 लाख रुपए की जिला योजना को मिली मंजूरी

समाजवादी पार्टी का तथाकथित पिछड़ा प्रेम सिर्फ एक दिखावा मात्र है। यह जातिवादी परिवार वादी पार्टियां जब सत्ता में होती हैं तो सिर्फ अपने परिवार एवं अपने ही लोगों का ध्यान रखती हैं जब सत्ता से बाहर होती हैं तो उन्हें पिछड़ों की याद फिर से आने लगती है। परिवार वादी पार्टियां सर्व समाज का भला कभी नहीं कर सकती। नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि संवेदनाएं एक सारस के लिए तो हैं, लेकिन पिछड़ा वर्ग से आने वाले दिवंगत उमेश पाल संदीप निषाद के परिवार के प्रति नहीं है |

यह भी देखें : औरैया में पर्स की चोरी का आरोप लगने से आहात युवक फांसी पर झूला

इसी से उनका पिछड़ा प्रेम समझ में आता है उनका सारस प्रेम सिर्फ एक संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करने वाला है यदि उसको पालने वाला एक समुदाय विशेष का नहीं होता तो सारस भी उनका एजेंडा कभी नहीं होता यदि उनको पशु पक्षियों से वास्तविक प्रेम है तो मोदी जी द्वारा नामीविया से लाए गए चीतों से हाल मे जन्मे 4 शावकों को उन्हें देखने जाना चाहिये चुकि वो मोदी जी द्वारा लाये हुए है अतः वह जाएंगे नही ।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से कानपुर महानगर नगर निगम निकाय के सह प्रभारी पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी मौजूद रहे ।

Exit mobile version