शिक्षा के लिए 1741 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा मद में 3209 लाख रूपए के परिव्यय का अनुमोदन
औरैया।मंत्री मत्स्य, उत्तर प्रदेश सरकार/अध्यक्ष जिला योजना समिति डॉ संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित जिला योजना का 231 करोड़ 36 लाख रुपए का परिव्यय अनुमोदन किया गया, जिसके माध्यम से सरकार की लाभ परख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को प्राप्त होगा। अनुमोदनोपरान्त मंत्री ने कहा कि प्राप्त परिव्यय से संचालित योजनाओं को धरातल पर लायें, जिससे उनका लाभ सभी वर्ग, समाज के पात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता/लापरवाही न बरती जाये, यदि कहीं भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह भी देखें : औरैया में पर्स की चोरी का आरोप लगने से आहात युवक फांसी पर झूला
उन्होंने कहा कि योजनाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रस्ताव प्राप्त कर लिए जाएं और प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जाएं जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को सिस्टम के साथ करने पर उसका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचता है इसके लिए अच्छी मंशा भी होनी चाहिए तभी योजनाएं उद्देश्य पर खरी उतरती हैं।
प्रस्तावित परिव्यय अनुमोदन के अंतर्गत बड़ी परियोजनाओं में पशुपालन विभाग 198 लाख, सहकारिता 100 लाख, वन विभाग 652 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 270 लाख, मनरेगा 6873 लाख, पंचायती राज 122 लाख, सामुदायिक विकास (ग्राम विकास) 186 लाख, निजी लघु सिंचाई 2201 लाख, सड़क एवं पुल 551 लाख, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्राविधिक शिक्षा 1741 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 3209 लाख, ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम पंचायत 480 लाख, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 3600 लाख नगरीय पेयजल (नगर विकास) 330 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 187 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण 270 लाख, समाज कल्याण 1100 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 150 लाख तथा महिला एवं बाल विकास 292 लाख आदि को सम्मिलित किया गया है |
यह भी देखें : महिला ने मकान के अंदर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या की
मत्री संजय निषाद ने कहा कि जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा आदि के लिए कोचिंग सेंटर बनाए जाएं और उन्हें ऑनलाइन किया जाए जिससे जरूरतमंद को शिक्षा के लिए इधर उधर न दौड़ना पड़े। माननीय मंत्री जी ने कहा कि औरैया जनपद ऐसा पहला जनपद है जहां गोताखोरों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराए गए हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है। मंत्री जी ने जिला पंचायत सदस्यों आदि के द्वारा उठाई गई क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि आप लोग अपनी समस्या को लिखकर दे और मुझे भी फोन पर अवगत कराएं जिससे विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए निर्देशित किया जा सके और हर संभव समस्या का निदान हो सके।
मंत्री जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे को जिला पंचायत सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सदस्यों के प्रस्ताव प्राप्त कर अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा जिससे क्षेत्रीय कार्य प्राथमिकता के अनुरूप पूर्ण हो सके और जनता संतुष्ट भी हो। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी बुकलेट में योजनावार मांग के अनुरूप प्राप्त बजट तथा उपयोगिता का पूर्ण विवरण अंकित करें जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि किस मद में कितनी धनराशि प्राप्त हुई और कितना कार्य हुआ आदि का सुस्पष्ट पूर्ण विवरण अंकित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यदि कोई समस्या से अवगत कराया जाता है तो उसे शीघ्रता से प्राथमिकता देते हुए निस्तारण कराएं जिससे वह संतुष्ट भी हो सके।
यह भी देखें : राम कथा के शुभारंभ के पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा,बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिल
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु आश्वस्त किया और कहा कि जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा और हर संभव प्रयास करके जनकल्याणकारी लाभ परख योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित किए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले अन्य प्रस्ताव को नियमानुसार सुनिश्चित किया जाएगा और उसी के अनुरूप कार्य होंगे।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति एवं भाईचारे की मिसाल को बनाए रखने में सभी स्थानों पर पीस कमेटी बैठक कर आम जनमानस को तथा जनप्रतिनिधियों को भी ससम्मान बुलाया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित जिला पंचायत समिति के सदस्य एवं संबंधित योजनाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।