औरैया। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हुए पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकम होने के बाद कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बसपा के पूर्व मंडल जोनल इंचार्ज सहित मोहित राजपूत टीटू , रिटायर्ड सूबेदार रिटायर्ड सूबेदार रामवीर सिंह यादव, रिटायर्ड सूबेदार रतन सिंह राजपूत भाजपा में शामिल हो गए।
यह भी देखें : गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री ने की गोसेवा
शामिल होने वाले सभी लोगो का कानपुर बुंदेपखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने पार्टी का पट्टिका डालकर एवं मालार्पण कर स्वागत कर पार्टी में काम करने के ज़रूरी टिप्स दिए। उधर शामिल हुए मोहित राजपूत टीटू ने सभी जिले के पदाधिकारियों का शालार्पण कर स्वागत किया और कहा कि पार्टी में मेहनत कर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करूंगा।