Home » मैनपुरी में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे के गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

मैनपुरी में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे के गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

by

विगत 6 नवंबर को शहर कोतवाली के स्टेशन रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने गनर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी

मैनपुरी: जिले में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे के गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कि विगत 6 नवंबर को शहर कोतवाली के स्टेशन रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पूर्व बीजेपी के जिला अध्यक्ष के बेटे की सुरक्षा में लगे गनर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में गनर को कई गोलियां लगीं थी। गनर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर वहां गनर को आगरा रैफर कर दिया गया था। गनर हरेंद्र की शनिवार को आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में मौत हो गई।

यह भी देखें…ढाई हजार से अधिक कछुए बरामद, पांच तस्कर भी धरे गए

दिनदहाड़े बदमाशों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग

मैनपुरी जिले में थाना कोतवाली शहर के स्टेशन रोड पर बीते 6 नवंबर को दिनदहाड़े पूर्व बीजेपी के जिला अध्यक्ष के बेटे शिवम चौहान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। लेकिन हमले के समय शिवम गाड़ी में सवार नहीं थे और ड्राइवर और गनर ही कहीं जा रहे थे। बदमाशों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में कई गोलियां गनर हरेंद्र को लगी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया थे।

यह भी देखें…एमएलसी चुनाव के संबंध में चुनाव संचालन समिति की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर ने ली ,जरूरी दिशा निर्देश दिए

आगरा के अस्पताल में जिंदगी जंग हार गया सिपाही

गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भेजा गया जहां से सैफई रेफर कर दिया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण सैफई मेडिकल कॉलेज से गनर को रेनबो आगरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लगातार इलाज के दौरान वह वेंटिलेटर पर थे और रिकवर नहीं हो पा रही थी। आज जीवन और मौत की लड़ाई में जंग हार गए। हरेंद्र की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर डूब गई। हरेंद्र मूल रूप से आगरा के रुनकता के रहने वाले थे और 2011 बैच के सिपाही थे। हरेंद्र की मैनपुरी पुलिस लाइन में तैनाती थी। हरेंद्र अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News