तेजस ख़बर

भारत को पहली बार एक साथ दो ऑस्कर

भारत को पहली बार एक साथ दो ऑस्कर

लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर समारोह में भारतीय फिल्मों ने इतिहास रचा है पहली बार देश की झोली में दो ऑस्कर अवार्ड आए हैं। सम्मान पाने वाली फिल्म आरआरआर और वृत्तचित्र द एलीफेंट व्हिस्पर्स भारत में बनी हैं। सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गीत को अवार्ड दिया गया है। नाटू-नाटू का अर्थ नाचना होता है। पॉप स्टार लेडी गागा और रिहाना के नामांकन को पीछे छोड़कर नाटू- नाटू ने यह सम्मान जीता है ।अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर के नृत्य को काफी सराहना मिली है।

यह भी देखें : उन्नाव के गंगा घाट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवती – युवक के शव मिलने से फैली सनसनी

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में एलीफेंट व्हिस्पर्स ने ऑस्कर जीता है। यह दो हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित शॉर्ट फिल्म है। निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की जोड़ी ने अवार्ड जीता। कार्तिकी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी मातृभूमि भारत को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पहली बार एक साथ दो ऑस्कर मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह असाधारण है। नाटू -नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गीत होगा जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी।

Exit mobile version