Tejas khabar

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर सरकारी,अ‌र्द्ध सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थानों में किया गया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर सरकारी,अ‌र्द्ध सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थानों में किया गया ध्वजारोहण

औरैया। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर जनपद के प्रत्येक शहर व गांव में जश्न का माहौल रहा। सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। घरों की छत व प्रतिष्ठानों पर भी ध्वजारोहण किया गया। आजादी के महापर्व पर पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था। देर शाम तक मिष्ठान वितरण का दौर चलता रहा। सरकारी कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

यह भी देखें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर तहसील में हुआ भव्य प्रदर्शनी का आयोजन

जिलाधिकारी डा इंद्रमणि त्रिपाठी ने ककोर मुख्यालय पर सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस लाइन पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए। मेडिकल कालेज में उप्र सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल ने सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के अलावा जिलाधिकारी डा इंद्रमणि त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक चारु निगम ,अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह,सीडीओ ,सीएमओ , तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।

यह भी देखें : मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं को लेकर जताई चिंता

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगो को आयुष्मान कार्ड, लैपटॉप,प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरित की। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर पंचायत दिबियापुर कार्यालय में पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, ईओ विनय पांडेय की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।

Exit mobile version