Site icon Tejas khabar

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर तहसील में हुआ भव्य प्रदर्शनी का आयोजन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर तहसील में हुआ भव्य प्रदर्शनी का आयोजन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर तहसील में हुआ भव्य प्रदर्शनी का आयोजन

औरैया । सरकार के मंशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सदर तहसील में आज ही के दिन हुए देश के बंटवारे की स्मृति में ’’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एवं शहीदो के परिवारजनों को माननीय राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 अजीत पाल, डीएम डा0 इंद्रमणि त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक चारु निगम,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,ज़िला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय,कार्यकम संयोजक जिला महामंत्री कुलदीप दुबे ,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियो/कर्मचारियों, एवं आमजनमानस के द्वारा अवलोकन किया गया।

यह भी देखें : इटावा में मासूम बहनों की हत्यारी बड़ी बहन को उम्र कैद

तत्पश्चात् विभाजन विभीषिका के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।संचालन वरिष्ठ कवि अजय अंजाम ने किया । इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री अजीत पाल ने अपने संबोधन में कहा की विभाजन की त्रासदियों के दुष्परिणामों से उपस्थित भावी पीढ़ियों को अवगत कराया और कहा कि विभाजन विभीषण का क्यों हुआ हम सब कारण जानते हैं हमारा देश कभी सोने की चिड़िया था और पूर्ण रूप से धन-धान्य था भारत पूरे विश्व में अग्रणी के रूप में था। गुलामी ने हमें तोड़ने और नष्ट करने का काम किया है, उसी के परिणामस्वरूप हमारे देश का विभाजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ,जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें इस चीज से सीख लेनी चाहिए कि आपसी फूट और वैमनुस्य सदैव विघटनकारी होती है और अब हमें उसी से सीख लेकर एकजुट रहना है। बीता हुआ समय हमें यह सीख देता है कि आने वाले समय में हम उन गलतियों को न करें, जो हमने पूर्व में किया है।

यह भी देखें : बीईओ की आने की जानकारी पर ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच किया हंगामा

हम सबको जाति, मजहब जैसे चीजों से परे रहकर हमेशा एकजुट हरना है, जिससे सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। हमारा देश विविधताओं वाला देश है, लेकिन इसके बावजूद भी हम एक है, और इसका एहसास हमें सदैव रहना चाहिए, तभी इस महान राष्ट्र की अखण्डता बनाये रखेंगें। इसके पूर्व विभाजन विभीषिका यात्रा शहीद पार्क से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहा होते हुए सदर तहसील सभागार में पहुंची जहां विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। साथ ही इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख इस त्रासद घटना पर शोक भी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विस्थापित परिवारों के सदस्यों को शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) महेंद्र पाल सिंह, सदर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अनुराग जी, तहसीलदार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version