अपहृत लड़की काे मुक्त कराने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी एमपी पुलिस टीम
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के सुरीर क्षेत्र में शुक्रवार भाेर यमुना एक्सप्रेस वे एक एसयूवी के पुल की दीवार से टकराने से उसमे सवार चार पुलिसकर्मियों व एक पुलिस मित्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माइल स्टोन 80 के निकट तड़के करीब पांच बजे यह हादसा उस समय हुआ जब आगरा से नोएडा जा रहे मध्यप्रदेश पुलिस दल का एक वाहन अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गया। इस हादसे में हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद,महिला कांस्टेबल हीरा देवी,पुलिस मित्र रवि कुमार और वाहन चालक जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी देखें : इसी महीने शुरु हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : योगी
हादसे में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल कमलेन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल रतिराम,कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और प्रीति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर करीब चार घंटों तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भूदेरा थाने की पुलिस एक अपहृत लड़की काे मुक्त कराने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी।
यह भी देखें : मनमोहन सरकार के काम करने के तौर-तरीके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात