जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के शालाघाट पिकनिक मनाने गए पांच किशोरों नदी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली उरई क्षेत्र के मोहल्ला बागौरा निवासी आर्यन (16),अनुभव बुंदेला (17),प्रदीप बुंदेला शिवा (16), महेंद्र प्रताप (17) और हेमंत (17) पिकनिक मनाने के लिए बीती शाम कोटरा क्षेत्र के साला घाट बेतवा नदी के किनारे गए थे।
उन्होने बताया कि सभी किशोर स्नान करने के दौरान बेतवा नदी में तेज धार में गए होंगे और संतुलन बिगड़ने से डूब गए होंगे।
यह भी देखें : नवनीत मलिक ने स्टारनेक्स ऐप लांच किया
आसपास के ग्रामीणों ने नदी के किनारे इन किशोर के मोटरसाइकिल स्कूटी खड़ी देखी। साथ ही मोटरसाइकिल के पास ही इनके कपड़े एवं जूता चप्पल देख आशंका हुई कि सभी नहाने वाले किशोर नदी में तो नहीं डूब गए। इस घटना की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक एवं स्कूटी के नंबर से इन लोगों के पता खोजना शुरू किया और आरटीओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस किशोर के घर तक पहुंच गई।
यह भी देखें : योगी ने सुशील मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया
सूचना पाकर कर किशोर के परिजन साला घाट पर पहुंचे और वहां पर अपने-अपने युवकों की पहचान कपड़ों और जूता चप्पल से करने लगे। किशोर के डूबने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने एनडीआरफ के जवानों को बुलाया और आज मंगलवार को एनडीआरएफ के जवानों ने बेतवा नदी के गहराई में जाकर पांचो किशोर के शव बेतवा नदी से बाहर निकले और स्थानीय पुलिस को सौंप दिए।