Home » रामपुर में गड्ढे के पानी में डूबकर पांच बच्चों की मौत

रामपुर में गड्ढे के पानी में डूबकर पांच बच्चों की मौत

by
रामपुर में गड्ढे के पानी में डूबकर पांच बच्चों की मौत

रामपुर । उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के ढकिया क्षेत्र में बुधवार को बकरी चराने गये पांच बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ढकिया क्षेत्र में चार लड़कियां और एक लड़का बकरियां चराने गए थे। इस दौरान ईंट भट्ठे किनारे के गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। इस दौरान पांचों की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों के शव बरामद कर लिए हैं।

यह भी देखें : बहिनों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

उन्होने बताया कि थाना ढकिया की ग्राम पंचायत गदमर पट्टी के पास ग्राम गहनी में ईंट भट्टा बना हुआ है। ईंट भट्टा शरीफ निवासी ग्राम ढकिया थाना शाहबाद का है। ईंट भट्ठे किनारे मिट्टी खोदने के कारण गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात के कारण इन गड्ढों में बड़ी मात्रा में पानी जमा है। आज दोपहर गदमर पट्टी के चार लड़कियां चंचल (10), सना (10), अलीना (10), गुलफ्शा (9) और आकिल (12) बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान बच्चे गढ्ढे में जमा पानी में नहाने लगे।

यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर जनजागरण समिति ने 59 वां ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

पांचों इस पानी में डूब गए।

सूत्रों ने बताया कि डूबे गये बच्चों की करीब तलाश की गयी और करीब आधे घंटे के प्रयास में पांचों को बाहर निकाला गया मगर तब तक सभी की सांसे थम चुकी थी। पांचों मृतक मासूम ग्राम गदमर पट्टी के रहने वाले थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News