Home » मत्स्य पालन विभाग कराएगा 5 लाख तक का इलाज

मत्स्य पालन विभाग कराएगा 5 लाख तक का इलाज

by
मत्स्य पालन विभाग कराएगा 5 लाख तक का इलाज
  • मल्लाह कश्यप निषाद आदि बिरादरी के लोगों को मिलेगा लाभ:संजय निषाद
  • प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां वितरित की
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां

औरैया। दिबियापुर नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मल्लाह, कश्यप, निषाद,विंद,राजभर आदि जातियों के लोगों का पांच लाख तक का इलाज मत्स्य पालन विभाग कराएगा। प्रभारी मंत्री ने यहां पीएम आवास योजना शहरी,पीएम स्ट्रीट वेंडर तथा आयुष्मान भारत योजना व पीएम किसान निधि के आधा सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्वीकृत प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते हुए प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर अटल औद्योगिक पार्क किए जाने तथा जल निकासी के लिए शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने एवं दिबियापुर बस स्टैंड से विभिन्न शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाने की मांग की।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत औरैया नगर पालिका में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह व जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे की मौजूदगी में मंत्री संजय निषाद ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के चलते गरीब असहाय जनों को लाभ पहुंच रहा, भोजन बनाने के दौरान पहले लकड़ी की जुगत भिड़ानी पड़ती थी।चूल्हे से निकलते धुएं ने समय से पहले माताओं बहनों की आंख खराब कर दीं। उन्होंने कहा कि अब उपचार हेतु गरीबों को भटकना नहीं पड़ रहा है, आयुष्मान योजना के चलते आज बेहतर से बेहतर उपचार कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि एक बार चौदह वर्ष बाद प्रभु श्री राम अयोध्या लौटे थे, इस बार 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम की वापसी है।

यह भी देखें : पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर घर में 22 तारीख को दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएं। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे ने अतिथियों का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश सिंह, एएसपी दिगंबर सिंह कुशवाहा, सीएमओ सुनील कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन विनोद यादव, ऐई एस. के. तिवारी, उपखंड अधिकारी विधुत विभाग अनुराग पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, कमलेश अवस्थी ,राहुल गुप्ता ,गुड्डू शिवहरे,चंद्रकांती मिश्रा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो अमित तिवारी (रवि), राजेश पांडे, भगवती कुमार द्विवेदी, रामू पांडेय, गिरीश तिवारी, चुन्नू गुप्ता, मोनू सेंगर, शैलेंद्र राजपूत, अंकुर तिवारी, वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत, शिवा तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन भाजपा नेता अवधेश शुक्ल ने किया।

यह भी देखें : रामलला के लिये विशेष भोग थाल मंदिर को किया समर्पित

इसके पूर्व गेल के आशियाना गेस्ट हाउस में गार्ड सलामी दी गई । वही दिबियापुर के बाद प्रभारी मंत्री डा संजय निषाद ने ग्राम ब्यौरा नवलपुर,सांफए इत्यादि गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वही अपने संबोधन में कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी गारंटी को आम आदमी तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा का उद्देश्य पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ वैन पूरे देश में यात्रा कर रही हैं और कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचा रही हैं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अंग्रेजो ने जो काला कानून बनाकर जो लोगो को उजाड़ा था मोदी जी ने उसे बसाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि मैं मंत्री नही मंत्री मेरा कार्यकर्ता है और कहा की हाथी,पंजा,साइकिल विकास कराने में जीरो ,मोदी जी विकास कार्य कराने में हीरो है । विपक्षियों ने जाति बांटने में 70 साल की खाई बना दिया था खाई को पाटने का कार्य मोदी जी ने 9 वर्ष में जाति वर्ग को खत्म कर दिया मोदी जी ने महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण दे दिया अब महिलाओ की भी भागीदारी होनी चाहिए,हम लोग मोदी जी के नेतृत्व में भारत को अर्थव्यवस्था में तीसरे में लाएंगे और भारत को विश्व का नंबर वन बनाने को पूरा प्रयास करेंगे। मछुआ समुदाय का वोट मोदी को है ,अयोध्या में मोदी जी ने मछुआ के घर चाय पीकर समाज को खुश किया है। इससे पूर्व अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ने ग्रामीणों के संग पुष्प वर्षा कर और चांदी का मुकुट से जड़ी पगड़ी , शालार्पण, मालार्पण कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया । I प्रभारी मंत्री ने खराब सड़क को देखकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियो को फोन से वार्ता कर जल्द सड़क बनाने के निर्देश दिए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News