Site icon Tejas khabar

फिरोजाबाद: भाई ने करायी थी भाई की हत्या, सुपारी किलर गिरफ्तार

फिरोजाबाद: भाई ने करायी थी भाई की हत्या, सुपारी किलर गिरफ्तार

फिरोजाबाद: भाई ने करायी थी भाई की हत्या, सुपारी किलर गिरफ्तार

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के पचोखरा क्षेत्र में हुए गौरव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सुपारी किल्लर गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा हैं। गिरफ्तार हत्यारों ने बताया कि गौरव के भाई ने ही उन्हें हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पचोखरा क्षेत्र के देव खेड़ा निवासी गौरव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में 19 अप्रैल को थाना एका क्षेत्र में ईंट भट्ठे के समीप पाया गया था जिसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए |

यह भी देखें : अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद में शराब दुकान में लगाई आग

दो आरोपी गुलशन और कन्हैया को सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि गौरव की हत्या उसके छोटे भाई सौरभ द्वारा उन्हें रुपए देकर कराई है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए चाकू आदि सामान भी बरामद कर लिया है। हत्या की साजिश में शामिल सौरभ की भी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया।

Exit mobile version