Site icon Tejas khabar

अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद में शराब दुकान में लगाई आग

अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद में शराब दुकान में लगाई आग

अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद में शराब दुकान में लगाई आग

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आज हुए विवाद में शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद दुकान में आग लगा दी गयी। इस घटना में दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव में शराब दुकान है, जहां गांव के ही यादव परिवार के लोगों ने धावा बोलते हुए कर्मचारियों से मारपीट की और दुकान को आग लगा दी। कर्मचारी जान बचाकर भागे। घटना में दुकान में रखी शराब काे नुकसान हुआ है।

यह भी देखें : पिकअप की टक्कर से हुई युवक की मौत

वहीं मारपीट की घटना में शराब दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और दमकल विभाग को सूचना दी गयी। पुलिस ने दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार के लोग अवैध शराब बेचने की बात कहते हुए गांव के शिवकी यादव से विवाद करने गए थे।

यह भी देखें : भाजपा ने शिक्षण संस्थाओं और छात्र संघों का किया नुकसान: अखिलेश

जिसमें उन्होंने मारपीट भी की। कुछ ही देर में शिवकी यादव और उसके परिवार के लोग शराब दुकान पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दुकान को आग लगा दी। घायल को इलाज के बाद रीठी अस्पताल पहुंचाया गया है। रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है और उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वही मौके पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी शालनी परस्ते, तहसीलदार राजेश कौशिक भी पहुंच गए हैं। साथ ही आसपास का बल भी बुलाया गया है।

Exit mobile version