औरैया । जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सयुक्त रूप से आफ साइट मॉक ड्रिल का आयोजन तिरंगा मैदान पर किया गया पेट्रोलियम उत्पाद परिवहन हेतु लोकहित में रेवाड़ी (हरियाणा) से कानपुर (उ0प्र0) तक एवं इण्यिन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आगरा से औरैया तक भूमिगत पाइपलाइन डाली गयी है । औरैया जिले में ककोर मुख्यालय के पास एच.पी.सी.एल एवं आई ओ सी एल द्वारा मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें यह बताया गया कि यदि किसी कारण वश पेट्रोलियम पाइपलाइन से रिसाव होता है या आग की घटना होती है तो हमें किस प्रकार बचाव एव मरम्मत का कार्य करना है |
यह भी देखें : गुलजारीलाल बालिका इंटर कालेज में वितरित किये गए स्वेटर
इस ड्रिल के अन्तर्गत यह दिखाया गया कि ककोर मुख्यालय के पास से गुजरी इस पाइपलाइन पर किसी अनैतिक कार्य के कारण पाइपलाइन को क्षति पहुॅचती है एवं तेल का रिसाव होता है जिस कारण उस स्थान पर डीजल फैल जाता है जिस कारण वहा मौजूद लोग तेल को भरने का प्रयास करते है एवं किसी कारणवश वहाॅ आग लग जाती है। जिसकी सूचना तुरंत अलार्म के माध्यम से एच.पी.सी.एल. के कंट्रोल रूम को मिलती है, सूचना मिलते ही फौरन क्षेत्रीय प्रशासन एवं एच.पी.सी.एल, आई ओ सी एल एवं गेल इण्डिया लिमिटेड की अग्निशामक दल द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया एवं पाइपलाइन को रिपेयर करके पुनः पाइपलाइन संचालन प्रारम्भ किया गया।
यह भी देखें : बसंतोत्सव पर विद्या के मन्दिरों में हुई मां सरस्वती की आराधना
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिला अधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, एवं सी एफ ओ औरैया व अन्य क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पाइप लाइन क्षेत्र से सम्बन्धित सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग आदि मौजूद रहे तथा
इस ड्रिल में एचपीसीएल के उप महाप्रबन्धक, आई ओ सी एल के मुख्य स्टेशन प्रबन्धक, गेल इण्डिया के उप महाप्रन्धक एवं अन्य उच्च अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।