Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया राशन की दुकान पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़ा

राशन की दुकान पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़ा

by
राशन की दुकान पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़ा
राशन की दुकान पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़ा

अयाना।थाना अयाना के क्षेत्र ग्राम महारतपुर में सरकारी राशन की दुकान पर दुकानदार और ग्राहकों में आपस में झगड़ा हो गया।
सूचना पर पहुँची थाना अयाना पुलिस ने तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया।

यह भी देखें : मरीजों के उपयोगी सामान स्वास्थ विभाग ने कबाड़ में बेंच डाला

महारतपुर सरकारी राशन की दुकान पर कोटा डीलर श्रीकृष्ण का बेटा प्रद्युम्न खाद्यान वितरित कर रहा था, वितरण के दौरान पर
प्रद्युम्न और मिथुन, राम सुरेश, कपिल और कुसमा से झगड़ा हो गया। मौके पर पहुँचे एसआई धर्मेंद्र कुमार ने राम सुरेश, कपिल और मिथुन को गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत चालान कर दिया।

यह भी देखें : औरैया: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

ग्राहक का आरोप है कि कोटा डीलर घटतौली कर रहा था जिसका विरोध करने पर कोटा डीलर के बेटे ने उनके साथ मारपीट की है, विरोध करने पर उनके ही ऊपर कार्यवाही की गई। वहीं कोटा डीलर के बेटे प्रद्युम्न का कहना है कि उसने मिथुन से उधारी के 500 रूपये चुकाने को कहा तो मिथुन व् उसके परिजनों ने उनपर हमला बोल दिया और तुला हुआ राशन भी फैला दिया।

You may also like

Leave a Comment