Tejas khabar

फीफा वर्ल्ड कप का एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज

फीफा वर्ल्ड कप का एन्थम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' रिलीज

फीफा वर्ल्ड कप का एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज

मुंबई,  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज हो गया है। फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी मेजबानी एशियाई देश कतर कर रहा है। इसी बीच फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए अपना एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में नोरा फतेही भी डांस करती नजर आ रही हैं।

यह भी देखें: फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 का डिजिटल प्रीमियर करेगा जियो सिनेमा

फीफा ने इसके वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर शेयर किया है। नोरा के पहले जेनिफर लोपेज, शकीरा भी फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर चुकी हैं। नोरा फतेहीइस साल फीफा में डांस परफॉर्मेंस करते हुए नज़र आयेंगी। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है। नोरा फीफा के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में लोकप्रिय हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी।

Exit mobile version