Tejas khabar

फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 का डिजिटल प्रीमियर करेगा जियो सिनेमा

फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 का डिजिटल प्रीमियर करेगा जियो सिनेमा

फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 का डिजिटल प्रीमियर करेगा जियो सिनेमा

मुंबई जियो सिनेमा फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 का डिजिटल प्रीमियर करेगा। वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 के सभी मैच जियो सिनेमा पर लाईव स्ट्रीम होंगे।इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा, और यह दर्शकों को जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेगी।

यह भी देखें: 15वें खिलाड़ी के बिना ऑस्ट्रेलिया जायेगी भारतीय टीम

वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ, अनिल जयराज ने बताया, “वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 की प्रस्तुति काफी दिलचस्प औ होगी और दर्शकों को जियो सिनेमा पर अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।हम चाहते हैं कि इस ईवेंट की प्रतिष्ठा के अनुरूप दर्शकों को डिजिटल एवं लीनियर प्लेटफॉर्म्स (स्पोर्ट्स 18) पर विश्वस्तरीय प्रोडक्शन आसानी से उपलब्ध हो।

Exit mobile version