Home » औरैया में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग, दस्तावेज खाक

औरैया में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग, दस्तावेज खाक

by
औरैया में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग, दस्तावेज खाक

औरैया। औरैया शहर के पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बीआरसी बिल्डिंग में संचालित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग से कार्यालय में रखे दस्तावेज व अन्य सामग्री खाक हो गई। कड़ी मशक्कत कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी देखें : औरैया के बीहड़ में सुनाई दे रही कैमरा, एक्शन,शूट की गूंज

बुधवार सुबह करीब सात बजे पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर की कांशी राम कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आग की लपटें उठती देखीं। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इस पर औरैया फायर स्टेशन से पहुंचे 2 फायर टेंडर की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार्यालय कर्मियों के अनुसार पीछे खिड़की से किसी अराजक तत्वों ने आग लगाई है या फिर शार्ट सर्किट भी आग की वजह हो सकती है। कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज ने बताया कि जिस रूम में आग लगी उसमें रद्दी भरी थी, जरूरी दस्तावेज बच गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News