औरैया: जिले के अयाना थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी हुलासराय में फांसी पर लटकी मिली किशोरी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में मृतिका किशोरी के पिता ने जुर्म कबूलते हुए पुत्री की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रुप देना स्वीकारा है। मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है, पिता इससे नाखुश था।
ग्रामीणों की मांग पर
कराया गया था पोस्टमार्टम
गौरतलब है कि पांच मई को बीहड़ के गांव मुढ़ी हुलासराय में घर में 17 वर्षीय किशोरी का शव फांसी पर लटकने की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी। तब मृतका के पिता वीरेंद्र राठौर व अन्य परिजनों ने गृह कलह के चलते आत्महत्या करने की जानकारी दी थी और पोस्टमार्टम न कराने की बात कहते हुए शव को यमुना नदी में प्रवाहित किया था। लेकिन ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताने और पोस्टमार्टम कराने की मांग पर पुलिस ने नदी से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें किशोरी की मौत गला दबाए जाने और दम घुटने से आने पर पुलिस घटना का खुलासा करने में जुट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व थाना पुलिस ने सख्ती से पूछताछ व घटना की जांच पड़ताल की तो वीरेंद्र राठौर ने घटना कबूली। साथ ही पुलिस को बताया कि उसने ही पुत्री की हत्या की। तौलिया से मूंह दबाकर उसे मारा, बाद में आत्महत्या का रुप दिया।
घटना की वजह पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का पिछले दो सालों से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, काफी समझाने के बाद भी वह उससे पीछा नहीं छुड़ा रही थी। इधर घर में एक पुत्र और दो और पुत्रियां हैं, जिस कारण लोकलाज के चलते उसे यह करना पड़ा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में हत्यारोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।