- फर्रुखाबाद में बेटी को गोली मारकर पिता ने खुद को भी तमंचे से उड़ाया
- फतेहगढ़ कोतवाली के याकूत गंज का मामला
- घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी
- कर्ज और मुकदमे से परेशान बताया जा रहा था मृतक
- हलवाईगीरी का काम कर परिवार का गुजारा चलाता था
- अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
- घटना के समय 7 वर्षीय बेटा स्कूल गया था
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने पहले बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया। घटना से क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक पर बड़े पैमाने पर लोगों का कर्ज था। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। यह पूरा मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज का है।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद : पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार हलवाई का काम कर परिवार चलाने वाले 35 वर्षीय प्रमोद कुमार का अपनी 17 वर्षीय बेटी मुस्कान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसे गोली मारकर सदा के लिए सुला दिया। तमंचे से मारी गई गोली मुस्कान की गर्दन में लगी । उसके बाद पिता प्रमोद ने कनपटी पर तमंचा रखकर खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
यह भी देखें : लखनऊ से फरार हुए ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश फर्रूखाबाद में गिरफ्तार
गोली चलने की आवाज सुन प्रमोद की पत्नी नीचे से ऊपर के कमरे में गईं तो दोनों को लहूलुहान पड़ा देख चीख-पुकार मचाई। इससे मौके पर भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही याकूतगंज चौकी और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के समय मुस्कान का सात वर्षीय भाई अंश स्कूल गया था।
यह भी देखें : एक शिक्षिका के सहारे स्कूल
अभी तक लोग संशय में हैं कि ऐसा क्या हुआ कि पिता बेटी का हत्यारा बन गया और खुद भी जान दे दी। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस को 315 बोर का तमंचा तथा कारतूस बरामद हुआ है। मृतक प्रमोद सात भाई थे। परिजनों का कहना है कि प्रमोद पर कर्ज होने के कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। प्रमोद पर एक धोखाधड़ी का मुकदमा भी चल रहा था।