Tejas khabar

लखनऊ से फरार हुए ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश फर्रूखाबाद में गिरफ्तार

लखनऊ से फरार हुए ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश फर्रूखाबाद में गिरफ्तार

लखनऊ से फरार हुए ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश फर्रूखाबाद में गिरफ्तार

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिला कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों लखनऊ मेडिकल कॉलेज से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाशों को यहां शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली में 09 जुलाई को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों शातिर बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गये थे। इन्हें इलाज के लिये लखनऊ लाया गया था। इनमें जौनपुर जिले के ग्राम बड़ गांव थाना शाहगंज निवासी शातिर बदमाश इंजमाम पुत्र पठान अली व मध्यप्रदेश के जनपद थाना व कस्बा उमरिया निवासी इरफन अली पुत्र बसीर खां शामिल हैं।

यह भी देखें: फर्रुखाबाद : पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

दोनों के पैरों में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। मीणा ने बताया कि दोनों अंतरराज्यीय बदमाशों को इलाज के लिये रायबरेली से पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। इसके बाद 13 जुलाई को दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वे ट्रेन से 14 जुलाई को फर्रूखाबाद आये। यहां शहर के दूल्हाशाह दरगाह में रात गुजारी थी। उन्होंने बताया कि दोनों शातिर बदमाश आज यहां से भोपाल जाने के लिये फर्रूखाबाद स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन के पास पानी की टंकी पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करने लगे। तभी मुखबिर की सूचना पर फर्रूखाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला अपने दलबल के साथ फर्रूखाबाद स्टेशन पर पहुंच कर दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से 315 बोर दो अवैध तमंचें व कुछ कारतूस बरामद किए गए ।

यह भी देखें: विश्व योग दिवस पर मंत्री जी ने जनता के साथ किया योग

Exit mobile version