Tejas khabar

पिता गांव में करते हैं खेती और बेटा इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बन गया छात्र संघ अध्यक्ष

पिता गांव में करते हैं खेती और बेटा इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बन गया छात्र संघ अध्यक्ष

फर्रुखाबाद। इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष वारीश प्रताप चतुर्वेदी का सफरनामा फर्रुखाबाद जनपद के छोटे स कस्बे जहानगंज से शुरू होकर इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष तक पहुंच गया है। बीते 2 मार्च को इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए वारीश प्रताप चतुर्वेदी फर्रुखाबाद के एक छोटे से कस्बे जहानगंज के निवासी हैं, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरस्वती विद्यालय से शुरू हुई।

यह भी देखें : सपा नेता रामगोपाल का बयान आया सामने,”अतीक के एक बेटे की हत्या हो जाएगी आप देख लेना”

जिसके बाद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित नवोदय विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास कर गोरखपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। शुरू से ही मेधावी छात्र रहे वारीश प्रताप ने इंजीनियर की पढ़ाई के बाद बीपीसीएल कंपनी में नौकरी की लेकिन उनका मन आगे की पढ़ाई करने का रहा।पांच साल नौकरी करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी मैं मास्टर डिग्री में दाखिला ले लिया और यूनिवर्सिटी के लूसी कॉलेज में कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए थे। जिसके बाद अकादमी वर्ष के लिए पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष चुना गया।

यह भी देखें : डाकू जगजीवन की खूनी होली की यादें आज भी जहन में हैं ताजा

पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जुटे रहने वाले वारीश का समर्पण प्रचार में भी दिखा। उन्होंने मतदाताओं से सामूहिक रूप से व सोशल मीडिया पर संपर्क किया। 27 फरवरी को सुबह नौ बजे शुरू हुआ ऑनलाइन मतदान 2 मार्च शाम पांच बजे तक चला। परिणाम घोषित हुआ वारीश प्रताप चुनावी बाजी मार ले गए।

यह भी देखें : स्वराज’ की स्थापना के लिये कर्नाटक में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

गत 2 मार्च को वारिश प्रताप को जब पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष चुना गया तब उनके परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।वारीश प्रताप के पिता सेना में हवलदार पद से सेवा निवृत्त होकर गांव में खेती बाड़ी का काम देखते है। उनकी माता एक ग्रहणी हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। बड़े भाई कानपुर आईआईटी में नौकरी करते हैं। परिवार वालों की प्रेरणा से मध्यम वर्गीय परिवार के रहते हुए भी उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी और आज गांव के सरस्वती विद्यालय से अपना सफर शुरू कर इंग्लैंड की मशहूर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। वारीश प्रताप चतुर्वेदी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पीजी अध्यक्ष चुने जाने पर उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।वारीश प्रताप के साथ पढ़ने वाले दोस्त भी बताते हैं कि गांव की गलियों से निकल विश्व की मशहूर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बनने पर उनको भी बहुत खुशी है।

Exit mobile version