Home » फतेहपुर: मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

फतेहपुर: मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

by
फतेहपुर: मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

फतेहपुर: मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर रमवा रलवे स्टेशन के समाने एक मालगाड़ी के 25 खाली डिब्बे पलटने से उतर गये। इससे कुछ घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दिल्ली हावड़ा डाउन रुट की सभी ट्रेनें रोकनी पड़ीं। इससे कालका मेल, नीलांचल एक्सप्रेस और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन पैसेंजर गाडियां विलंबित हो गयीं। रविवार को सुबह कानपुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाली मालगाडी के 25 डिब्बे अचानक ब्रेक लेेने के कारण पटरी से उतर गये।

यह भी देखें : अन्ना जानवरों ने फसल नष्ट की, किसान ने कर ली आत्महत्या

मालगाडी के सामने जानवरों का एक झुंड आया, जिससे चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया और 25 डिब्बे पटरी से उतर गये। सिंह ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज की तरह जाने वाली मालगाडी के पलटने से एक दर्जन पैसेंजर गाडियां अलग बगल के रेलवे स्टेशनों पर खडी कर दी गयीं। यात्रियों के परेशानी को देखते हुए पानी व खाने पीने की सामग्री फतेहपुर शहर से पहुंचायी गयी। उन्होंने बताया कि बेपटरी हुए डिब्बों को रेलवे ट्रैक से हटाने का करम युद्धस्तर पर चल रहा है।

 यह भी देखें : वृद्धाश्रम के वृद्धजनों व मलिन बस्तियों में जाकर दिवाली पर्व मनाया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News