Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशजालौन केंद्रीय आलू अनुसंधान ग्वालियर के लिए किसानों का दल रवाना

केंद्रीय आलू अनुसंधान ग्वालियर के लिए किसानों का दल रवाना

by
केंद्रीय आलू अनुसंधान ग्वालियर के लिए किसानों का दल  रवाना
केंद्रीय आलू अनुसंधान ग्वालियर के लिए किसानों का दल रवाना
  • कम लागत में अधिक मुनाफा पाने का पाएंगे हुनर
  • प्रदेश सरकार के सहयोग से चल रहा यह कार्य

जालौन।केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के मकसद से जिला जालौन से किसानों का एक दल राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की मदद से ग्वालियर के केंद्र आलू अनुसंधान के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

अपरमुख्य सचिव गृह ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया हवाई सर्वेक्षण

बता दे जिले किसानों को तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण देने के लिए समय-समय पर किसानों का दल रवाना किया जाता है इस बार नाबार्ड जालौन के सहयोग से विकास खण्ड कदौरा के ग्राम काशीरामपुर , सुरहती , सुजानपुर , देवपुरा , नाका , कठपुरवा गांवों के किसान क्लब और एफपीओ के 25 सदस्यों को केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र व कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के लिए शैक्षणिक भ्रमण करने हेतु भेजा गया |

खेलकूद में प्रतिभाग करने से शरीर मजबूत होता है केंद्रीय राज्य मंत्री

जहां आलू की खेती को वैज्ञानिक तकनीक से करना सीखेंगे जिससे लागत कम और उत्पाद अधिक हो जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया किसानों का एक दल तीन दिवसीय दौरे के लिए ग्वालियर भेजा जा रहा है जहां उच्च तकनीक और प्रशिक्षण के जरिए आलू की खेती करना सीखेंगे जिससे किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके यह कार्यक्रम नाबार्ड केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है जिससे किसानों की आय को दुगनी किया जा सके

You may also like

Leave a Comment