Home » किसान ने पत्नी की हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या

किसान ने पत्नी की हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या

by
किसान ने पत्नी की हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसेरहर इलाके के लोकनाथपुर गांव में एक किसान ने आंगनवाड़ी सहायिका अपनी पत्नी की निर्ममता पूर्वक बांका से काटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने आज यहां बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच के बाद पता चला है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था ,जिस कारण किसान बृजेश ने पत्नी सीमा की बांका से काटकर के हत्या कर दी है और खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है । घर के भीतर रखा बांका नहीं बरामद हुआ है जिसको खोजने की कोशिश में पुलिस की टीम में जुटी हुई है।

यह भी देखें : उत्पीड़न करने वालों का नाम लाल स्याही से लिखकर रखें

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि किसान और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, अमूमन पति गुस्से में पत्नी की हत्या करके खुद जान देने की बात भी कहता रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सैफई सीओ , बसरेहर थाना प्रभारी कपिल चौधरी,चौबिया थाना प्रभारी मंसूर अहमद, डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटना को लेकर के बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है।

यह भी देखें : ब्राह्मण समाज ने गर्मजोशी के साथ मनाया भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव

अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले बृजेश के पिता रामेश्वर सिंह ने बताया कि कुछ समय से बृजेश अपने परिवार के साथ अलग रह रहा था । अमूमन बृजेश इस बात को कहता रहता था कि वह अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी जान दे देगा और ऐसा ही उसने किया भी।
बृजेश के बेटे ईशू ने बताया है कि कल शाम मम्मी पापा के बीच कुछ विवाद हुआ जिसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे करीब मामला शांत हो गया। उसके माता पिता के बीच आमतौर पर नशे को लेकर विवाद होता था। शनिवार तड़के गांव वालों ने बृजेश के शव को देखने के बाद सूचना दी तब हत्या की भी जानकारी सामने आई। दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News