Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में पकड़ा गया फर्जी आईबी अधिकारी

औरैया में पकड़ा गया फर्जी आईबी अधिकारी

by
औरैया में पकड़ा गया फर्जी आईबी अधिकारी
औरैया में पकड़ा गया फर्जी आईबी अधिकारी
  • फर्जी आई0डी0 कार्डस व एक चाकू तथा पिस्टलनुमा लाइटर भी हुआ बरामद
  • पुलिस की गिरफ़्त में फर्जी आई बी अधिकारी

औरैया।औरैया पुलिस व एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान फर्जी आई0बी0 अधिकारी को मय फर्जी आई0डी0 कार्डस व एक चाकू तथा पिस्टलनुमा लाइटर के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 03. दिसंबर को कोतवाली औरैया पुलिस व एसओजी टीम औरैया द्वारा दिबियापुर तिराहे पर संयुक्त चेकिंग के दौरान XUV 500 वाहन नम्बर CG11M0325 जिस पर Inv.Officer लिखा था |

वाहन संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर पूंछताछ की गई तो वाहन सवार द्वारा आई0डी0 कार्ड दिखाते हुए अपना नाम नरेन्द्र सिंह तथा खुद को आई0बी0 अधिकारी बताया गया। पुलिस टीम को सन्देह होने पर आई0डी0 कार्ड की जांच की गई तो कार्ड फर्जी पाया गया तथा व्यक्ति/वाहन की तलाशी लेने पर कई क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/कैन्टीन कार्ड/पैनकार्ड व पिस्टलनुमा लाइटर तथा एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया तथा कोतवाली औरैया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम- SOG प्रभारी सतेन्द्र सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक औरैया राहुल सोनकर. हे0कां0 संजय कुमार कां0 धर्मेन्द्र कुमार कां0 दीपक कुमार कां0 सर्वेश कुमार कां0 विवेक कुमार .कां0 सुबोध कुमार का0 प्रभातमणि त्रिपाठीदितीय टीम- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया सन्तोष कुमार अवस्थी उ0नि0 प्रशान्त कुमार मय हमराही2. कां0 अजय कुमार कां0 धीरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

You may also like

Leave a Comment