Home » २० हजार रूपये की पकड़ा दी फर्जी चेक , पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

२० हजार रूपये की पकड़ा दी फर्जी चेक , पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

by
२० हजार रूपये की पकड़ा दी फर्जी चेक , पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

२० हजार रूपये की पकड़ा दी फर्जी चेक , पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के गांव उमरसना में एक ब्यक्ति द्वारा २० हजार रूपये उधर के रूप में लिए गए लेकिन जब उससे रूपये वापस मांगे तो उसने २० हजार रूपये की फर्जी चेक थमा दी इसको लेकर अरविन्द कुमार पुत्र श्री धनपत सिंह निवासी ग्राम ऊमरसाना थाना दिबियापुर जिला औरैया ने दिबियापुर थाने में दर्ज कराये गए मामले में बताया कि उसका भाई महेन्द्र सिंह दिल्ली में कारोबार करते है। उनका पड़ोसी दीपक शर्मा है इसलिए अक्सर दिल्ली आने जाने के कारण विपक्षी से मेरी जान पहचान है 01.05.2022 को समय करीब 03.00 बजे शाम को वह घर पर आया और खास

यह भी देखें: एड्स के प्रति ट्रक ड्राइवरों को किया गया जागरूक

जरूरत के वास्ते प्रार्थी से 20,000/-रुपया उधार मांगे । जान-पहिचान व घर आने की वजह से 20,000/- रुपए नकद अपने घर गांव उ मरसाना में दे दिए । रुपया लेकर विपक्षी शीघ्र लौटा देने का आश्वासन देकर चला गया। करीब एक महीना तक विपक्षी के न आने व रुपया न मिलने पर अपने भाई महेन्द्र सिंह जो दिल्ली में रहते है को बात बतायी इसपर भाई के कहने पर वह 06.06.2022 को घर आया और20000/ रुपया की चैकं नम्बर 134119 देदी। बैंक ने भुगतान काबिल न होने की कहकर चैक वापस कर दी। पुलिस ने धोखधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है .

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News